22 Aug 2025
Photo: Getty Images
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 अगस्त को खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 84 रनों से जीत हासिल की.
Photo: Getty Images
मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए इस मुकाबले में मैथ्यू ब्रीट्जके ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.
Photo: Getty Images
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ब्रीट्जके ने 8 चौके और दो छक्के की मदद से 78 गेंदों पर 88 रन बनाए.
Photo: Getty Images
ब्रीट्जके का ओडीआई क्रिकेट में ये लगातार चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर रहा. दिलचस्प बात यह है कि ब्रीट्जके ने अब तक 4 ओडीआई मैच ही खेले हैं.
Photo: Getty Images
ब्रीट्जके दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने शुरुआती चारों ओडीआई मैचों में पचास या उससे ज्यादा की इनिंग्स खेली.
Photo: Getty Images
ब्रीट्जके ने अपने ओडीआई डेब्यू पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन बनाए. फिर पाकिस्तान के खिलाफ 83 रनों की पारी खेली. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ओडीआई में 57 और अब इस मैच में 88 रन बनाए.
Photo: Getty Images
भारत के नवजोत सिंह सिद्धू ने शुरुआती चार वनडे पारियों में अर्धशतक लगाए थे. लेकिन इसके लिए उन्होंने पांच ओडीआई मैच खेले थे.
Photo: Getty Images
सिद्धू को अपने तीसरे ओडीआई मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ बैटिंग का मौका नहीं मिला था क्योंकि भारत ने तब 136 रनों का टारगेट आसानी से चेज कर लिया था.
Photo: Getty Images
दो क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती तीन-तीन ओडीआई मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर किए. इसमें नीदरलैंड्स के टॉम कूपर (80*, 87, 67) और मैक्स ओडॉड (86*, 59, 82) का नाम शामिल है.
Photo: Getty Images