इस अफ्रीकी क्रिकेटर ने टेस्ट डेब्यू पर रचा इतिहास... 49 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

29 June 2025

Credit: (X/@ProteasMenCSA)

जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुलावायो में खेला जा रहा है.

Credit: (X/@ProteasMenCSA)

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने बल्ले से तबाही मचा दी.

Credit: Gallo Images

अपना डेब्यू मैच खेल रहे प्रीटोरियस ने 160 गेंदों पर 153 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

Credit: (X/@ProteasMenCSA)

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस टेस्ट डेब्यू पर 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

Credit: (X/@ProteasMenCSA)

प्रिटोरियस ने 19 साल और 93 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है. प्रीटोरियस ने पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद को पछाड़ दिया.

Credit: (X/@ProteasMenCSA)

मियांदाद ने अक्टूबर 1976 में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 163 रनों की पारी खेली थी. तब उनकी उम्र 19 साल और 119 दिन थी.

Credit: Getty Images

प्रीटोरियस डेब्यू टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी हैं. साथ ही वो ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं.

Credit: (X/@ProteasMenCSA)

बुलावायो टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश ने भी शतक जड़ा, जो अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

Credit: (X/@ProteasMenCSA)

प्रीटोरियस-बॉश के शतकों की मदद से साउथ अफ्रीका ने पहले दिन (28 जून) स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 418 रन बना लिए.

Credit: (X/@ProteasMenCSA)