इस क्रिकेटर का संन्यास से यू-टर्न... बोर्ड से मांगी माफी, वर्ल्ड कप में भाग लेना तय!

25 AUG 2025

Credit: Getty Images

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका में खेला जाना है. यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होगा.

Credit: Getty Images

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है.

Credit: Getty Images

टीम की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया है.

Credit: Getty Images

नीकेर्क ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर 2021 में खेला था. टखने में फ्रैक्चर के चलते वो 2022 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाई थीं.

Credit: Getty Images

बाद में उनकी वापसी इसलिए भी टल गई क्योंकि वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाईं. मार्च 2023 में उन्होंने आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

Credit: Getty Images

अब ढाई साल बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया है.  नीकेर्क ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इस बात की खुशी है कि मैंने संन्यास लेने का फैसला वापस ले लिया है. समय ने याद दिलाया है कि मैंने देश के लिए खेलना कितना मिस किया. अब मैं पूरी तरह से समर्पित हूं और दोबारा मैदान पर उतरने के लिए तैयार हूं.'

Credit: Getty Images

नीकेर्क ने आगे लिखा, 'मैं क्रिकेट साउथ अफ्रीका और क्रिकेट फैमिली से अपने संन्यास के फैसले के लिए तहे दिल से माफी मांगती हूं. मैं इस बात के लिए आभारी हूं कि मुझे अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.'

Credit: Getty Images

नीकेर्क ने लिखा, 'मुझे पता है कि टीम और महिला क्रिकेट का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है. मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं. मैं नई ऊर्जा, एकाग्रता और गहरी कृतज्ञता के साथ वापसी कर रही हूं. इस यात्रा में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद.'

Credit: Getty Images

डेन वैन नीकेर्क ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के लिए 1 टेस्ट, 107 ओडीआई और 86 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.

Credit: Getty Images

नीकेर्क ने टेस्ट क्रिकेट में 22 रन बनाए और 1 विकेट हासिल किया. वहीं वनडे इंटरनेशनल में नीकेर्क के नाम पर 2175 रन और 138 विकेट दर्ज हैं.

Credit: Getty Images

32 साल की डेन वैन नीकेर्क ने टी20 इंटरनेशनल में 1877 रन बनाने के अलावा 65 विकेट अपने नाम किए हैं.

Credit: Getty Images