सौरव गांगुली ने अंग्रेज खिलाड़ी को फिर दिखाई '
दादागीरी
', सरेआम...
By Aaj tak
Credit: Getty/ AFP/ Reuters
सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक हैं.
वह इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं.
कमेंट्री के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ, जब उन्होंने इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को 2002 लीड्स टेस्ट का एक किस्सा सुनाया.
यह एकमात्र टेस्ट मैच है जब सचिन तेंदुलकर (193), राहुल द्रविड़ (148) और सौरव गांगुली (128) ने एक ही टेस्ट में शतक ठोके.
सौरव ने कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड में अपने रिकॉर्डों को भी याद किया. सौरव ने इंग्लैंड के खिलाफ 65.35 के एवरेज से 9 टेस्ट में 915 रन बनाए हैं.
गांगुली ने सरेआम नासिर को कमेंट्री के दौरान उनकी वो गलती भी याद दिलाई जब उनको आउट करने की रणनीति फुस्स रह गई.
सौरव ने कहा, 'तुमने फ्रेडी फ्लिंटॉफ से कहा कि मुझे शॉर्ट गेंदें फेंकने को कहा, मैं ये बात लगातार सचिन को बताता रहा.'
नासिर हुसैन और सौरव गांगुली की कप्तानी की प्रतिद्वंदिता जगजाहिर रही है.
2001 में नासिर के कहने पर एशले जाइल्स ने सचिन तेंदुलकर को नेगेटिव लाइन पर गेंदबाजी की थी.
2002 में जब भारतीय टीम ने फेमस नेटवेस्ट सीरीज जीती थी, तब भी सौरव और नासिर कप्तान थे.
ये भी देखें
4 बॉल पर 4 विकेट... कश्मीरी गेंदबाज ने रचा इतिहास, ली डबल हैट्रिक
ये विराट की देन, वो ऐसे ही काम करता है... शमी ने आफरीदी का नाम लेकर लिए मजे
कौन हैं युवराज की सौतेली बहन अमरजोत? इस टूर्नामेंट में दिखाएंगी जलवा, देखें Photos
140 KG के बॉलर ने फेंकी ऐसी मिस्ट्री बॉल, IPL का 21 करोड़ी चित, VIDEO