8 JULY 2025
Credit: Getty Images
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 8 जुलाई (मंगलवार) को 53 साल के हो गए. 'दादा' के नाम से मशूहर सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को विदेश में जीतना सिखाया.
Credit: Getty Images
गांगुली की कप्तानी में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी निखरकर सामने आए. आगे चलकर इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2011 में भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
Credit: Reuters
सौरव गांगुली ने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड्स बनाए. कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जो अब तक टूटे नहीं हैं. उन रिकॉर्ड्स का टूटना उतना आसान नहीं है.
Credit: Getty Images
1. सौरव गांगुली ने साल 1999 के वनडे वर्ल्ड कप में टॉन्टन के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ में 183 रन बनाए थे. यह वनडे वर्ल्ड कप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है.
Credit: Getty Images
2. सौरव गांगुली ने साल 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ टोरंटो में खेली गई वनडे सीरीज में लगातार चार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीते. गांगुली के अलावा मुथैया मुरलीधरन ही ऐसे प्लेयर रहे, जो ओडीआई क्रिकेट में लगातार चार मैचों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने.
Credit: AFP
3. सौरव गांगुली ने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में 239 रनों की पारी खेली. ये किसी बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर है.
Credit: Getty Images
4. सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ 1999 के वर्ल्ड कप में दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की साझेदारी की थी. यह वर्ल्ड कप में भारत की ओर से किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
Credit: Getty Images
5. साल 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी (आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट) के फाइनल में गांगुली ने 117 रन बनाए थे. यह अब भी चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है.
Credit: AFP
6. सौरव गांगुली ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी ने तीन शतक जड़े. वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्याद शतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल, शिखर धवन और हर्शल गिब्स के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.
Credit: Getty Images
7. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. गांगुली-सचिन ने 176 पारियों में 47.55 की औसत से 8227 रन बनाए.
Credit: Getty Images
8. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी वनडे इंटरनेशनल की सबसे कामयाब ओपनिंग जोड़ी रही. सचिन-गांगुली की ओपनिंग जोड़ी ने 136 वनडे पारियों में 6609 रन जोड़े.
Credit: Getty Images