क्रिकेट के मैदान के बाद अब सांप टेनिस कोर्ट का भी रुख करने लगे हैं.
ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग मैच के दौरान टेनिस कोर्ट पर गजब का नजारा देखने को मिला.
लगभग 50 सेंटीमीटर लंबा जहरीला सांप टेनिस कोर्ट पर चला आया, जिसके चलते खेल को 40 मिनट तक रोकना पड़ा.
उस समय पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन डोमिनिक थिएम और 20 साल के जेम्स मैककाबे का मैच चल रहा था. ईस्टर्न ब्राउन स्नेक को ऑस्ट्रेलिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है.
सांप के कोर्ट पर आ जाने से खिलाड़ी और दर्शक भयभीत थे क्योंकि सांप कोर्ट पर रेंग रहा था . सुरक्षाकर्मी तेजी से कोर्ट के पास पहुंचे और उन्होंने वहां से सांप को हटाया, जिसके बाद ही खेल शुरू हो पाया.
थिएम ने कहा, 'मुझे जानवर पसंद हैं. लेकिन यह बहुत ही जहरीला सांप था और यह 'बॉल किड्स' के करीब था इसलिये यह काफी खतरनाक स्थिति थी. ऐसा मेरे साथ कभी नहीं हुआ और मैं इसे कभी नहीं भूल सकूंगा.'
मुकाबला शुरू होने के बाद थिएम ने अपना मोमेंटम दोबारा हासिल किया और उन्होंने मैककाबे के खिलाफ 2-6, 7-6 (4), 6-4 से जीत हासिल की. थिएम अब राउंड-32 में राफेल नडाल का सामना करेंगे.