LIVE मैच में ख‍िलाड़‍ियों के पास आया सांप, हर कोई रह गया हैरान, VIDEO

15 OCT 2024

Credit: Getty, Social Media

लॉस एंजिल्स डोजर्स और न्यूयॉर्क मेट्स के बीच बेसबॉल का एनएलसीएस (National League Championship Series) का मुकाबला डोजर्स स्टेडियम (लॉस एंजिल्स) में चल रहा था. 

तभी एक सांप ख‍िलाड़‍ियों के डगआउट  के पास आ गया. यह पूरा नजारा एक वीडियो में भी कैद हो गया.  

यह मुकाबाला अमेरिका में  सोमवार को आयोजित हुआ था. तभी डोजर्स के डगआउट से ऊपर की सीढ़ी पर एक सांप रेंगता हुआ पाया गया. 

इस सांप को लाइव प्रसारण के दौरान टीवी पर द‍िखाया गया, जो खिलाड़ियों के एकदम पास आ गया था. 

देखें वीडियो

कुछ ही देर बाद एक कर्मचारी ने उसे तौलिए से उठाया और उसे उठाकर कहीं दूर ले गया.

Credit: AP/ Rep image  

वैसे इस तरह के वाकया अक्टूबर 2022 में भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में भी देखा गया था. तब एक सांप मैदान में रेंगता हुआ आ गया था. यह मैच गुवाहाटी में खेला गया था. 

तब ग्राउंड स्टाफ दौड़े हुए मैदान में आए और सांप को पकड़कर बाहर ले गए थे, इस वजह से करीब 10 मिनट तक खेल रुका रहा, जिसके बाद फिर से मैच को शुरू किया गया.

इसी तरह लंका प्रीम‍ियर लीग 2023 के दौरान भी मैदान में अचानक दो बार सांप मैदान में आ गए थे. ये दोनों ही घटनाएं तब जुलाई और अगस्त के महीने में हुई थीं.