ईशान के सामने इस महिला क्रिकेटर ने कही दिल की बात, अम‍िताभ का रिएक्शन VIRAL 

27 DEC 2023 

Credit: Sony, Getty, Social Media

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन-स्मृति मंधाना हाल में कौन बनेगा करोड़पत‍ि (KBC) के मंच पर पहुंचे. 

यहां एक सवाल के जवाब में मंधाना ने अम‍िताभ बच्चन को बताया कि वो लड़के में क्या क्ववाल‍िटी देखती हैं. 

दरअसल, एक फैन ने मंधाना से पूछा था कि एक लड़के में आपको कैसी क्वल‍िटी अच्छी लगती हैं. 

यह सुनकर शो के होस्ट अम‍िताभ बच्चन ने उस फैन से पूछ लिया कि क्या आपकी शादी हो गई, इस पर उस फैन ने कहा- नहीं. 

स्मृत‍ि ने इसके बाद कहा उनसे इस तरह का सवाल पूछा जाएगा, इस बात की उम्मीद नहीं की थी. वह बोली- लड़का अच्छा हो बस...

बीच में ही अम‍िताभ ने पूछा, अच्छे का मतलब क्या है? फिर स्मृत‍ि बोलीं- केयर करे और और मेरा स्पोर्ट्स समझे. 

उन्होंने आगे कहा- मैं बतौर क्रिकेटर होने के नाते उसे उतना टाइम नहीं दे पाऊंगी. ऐसे में वो मुझे समझे और केयर करे, ये मेरे लिए जरूरी है. 

बहरहाल, स्मृत‍ि से जब यह सवाल पूछा गया तो ईशान किशन काफी खुश नजर आए. ईशान ने साउथ अफ्रीका संग टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया था.