28 SEP 2024
Credit: AFP, AP, Getty
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गॉल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया.
कीवी टीम श्रीलंका की धरती पर अपने सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई. गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम महज 88 रनों पर सिमट गई.
वैसे न्यूजीलैंड का टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे कम स्कोर 26 रन है, जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ 1955 में ऑकलैंड में बनाया था. जो टेस्ट इतिहास का भी सबसे कम एक पारी का स्कोर है.
गॉल में श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 602/5 विकेट पर घोषित की थी. श्रीलंका की ओर से दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस और कुसल मेंडिस ने शतक बनाए.
दूसरी ओर श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने छह विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम की कमर तोड़ दी.
यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका में टेस्ट फॉर्मेट में 100 से कम रन पर आउट हो गई. इससे पहले उनका सबसे कम लंका में स्कोर 102 रन था जो उन्होंने 1992 में कोलंबो में बनाया था.
न्यूजीलैंड की पहली पारी के बाद श्रीलंका को 514 रनों की बढ़त मिली थी. 514 रनों की बढ़त टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी बढ़त भी है.
श्रीलंकाई टीम ने गॉल में खेला गया पहला टेस्ट मैच 63 रनों से जीतकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है.