10 March 2023 By: Aajtak Sports

मैच में कमेंटेटर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर की पत्नी को लेकर कही ये बात, मच गया बवाल

Social Media and Getty

इन दिनों खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्रिकेट मैच का रोमांच चरम पर है

Social Media and Getty

लीग में कमेंट्री कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल के एक बयान ने बवाल मचा दिया है

Social Media and Getty

डूल ने एक मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की पत्नी सामिया आरजू पर कमेंट किया है

Social Media and Getty

दरअसल, मैच में इस्लामाबाद युनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी

Social Media and Getty

इसी दौरान कमेंट्री कर रहे साइमन डूल ने जीत का जश्न मना रहे खिलाड़ियों को देखकर कमेंट किया

Social Media and Getty

इसी दौरान कैमरा हसन अली की पत्नी की तरफ घूम गया, तो यह कमेंट उनसे जोड़कर वायरल हो गया

Social Media and Getty

साइमन डूल कह रहे थे- उन्होंने दिल जीत लिया है. मुझे लगता है कि उन्होंने यहां कई दिल जीते हैं.

Social Media and Getty

वायरल वीडियो में कमेंटेटर डूल ने आगे कहा- यह शानदार है, बिल्कुल आश्चर्यजनक है और जीत भी.