gill jaiswal 3 1

भारतीय ओपनर्स का शर्मनाक रिकॉर्ड, इत‍िहास में दूसरी बार हुआ ऐसा 

AT SVG latest 1

13 DEC 2023 

Credit: Getty, BCCI

Team india vs sa 2nd T20

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से हार मिली. 

jaiswal 0

टी20 क्रिकेट के भारतीय इत‍िहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब भारतीय ओपनर्स 0 पर आउट हुए.

Rohit sharam icc 403271170 2342139942650759 9177892110649128174 n

इससे पहले 27 फरवरी 2016 को ऐसा हुआ था, जब रोहित शर्मा और अज‍िंक्य रहाणे बतौर ओपनर 0 पर आउट हुए थे. यह मैच पाकिस्तान के ख‍िलाफ खेला गया था. 

gill vs sa

गकेबरहा में खेले गए इस मैच में 19.3 ओवर्स में 180/7 का स्कोर बनाया, फिर अफ्रीकी टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर्स में 152 का टारगेट मिला. 

surya jadeja Vs south africa 1

गकेबरहा में खेले गए इस मैच में 19.3 ओवर्स में 180/7 का स्कोर बनाया, फिर अफ्रीकी टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर्स में 152 का टारगेट मिला. 

aiden markram vs ind

गकेबरहा में खेले गए इस मैच में 19.3 ओवर्स में 180/7 का स्कोर बनाया, फिर अफ्रीकी टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर्स में 152 का टारगेट मिला. जिसे 13.5 ओवर्स में अफ्रीकी टीम ने हास‍िल कर लिया.