गिल विदेश में रहते हैं सुपरफ्लॉप, आंकड़े हैं शर्मनाक, मेलबर्न में होंगे बाहर? 

21 DEC 2024

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. 

Credit: AP, Getty, cricketcomau, Star sports 

इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली पारी में महज 1 रन बनाकर म‍िचेल स्टार्क की गेंद पर म‍िचेल मार्श को कैच थमा बैठे. 

इंजरी के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल ने एड‍िलेड टेस्ट की दोनों पार‍ियों में क्रमश: 31 और 28 रन की पारी खेली थी. 

वैसे देखा जाए तो शुभमन गिल विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में जाकर संघर्ष करने लगते हैं. 

उन्होंने अब तक विदेशी धरती पर 25 टेस्ट पारियों में सिर्फ तीन बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है. 

विदेशी धरती पर गिल ने 25 पार‍ियों में 682 रन 29.65 के एवरेज से बनाए हैं. इसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. 

वहीं गिल ने भारत में 31 टेस्ट पार‍ियों में 1177 रन 42.04 के एवरेज से बनाए हैं. यानी साफ है कि ग‍िल विदेशी धरती पर संघर्ष करते हैं.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी