ऋषभ की बहन की सगाई में शहनील का जलवा, साथ में दिखा ये एक्टर 

19 JAN 2024 

Credit: IPL, Social Media 

ऋषभ पंत और शुभमन गिल की बहनों के बीच बहुत ही खास दोस्ती है. 

वहीं शहनील गिल और साक्षी पंत की नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाहा से भी क्लोज बॉन्ड‍िंग हैं. 

हाल में शहनील गिल, साची मारवाह, साक्षी पंत की सगाई में पहुंची. अब शहनील ने इसी सगाई के कुछ फोटोज शेयर किए हैं. 

इन फोटोज में एक्टर सनी सिंह भी दिखे, सनी 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'प्यार का पंचनामा 2' जैसी मूवीज भी कर चुके हैं. 

शहनील ने जो फोटो शेयर किए हैं, उसमें उनकी साची मारवाहा और साक्षी संग बॉन्ड‍िंग साफ तौर पर नजर आ रही है. 

वैसे शहनील सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स हैं. 

वहीं वो अक्सर सोशल मीडिया पर कई दिलचस्प फोटो शेयर करती हैं, जो चंद पलों में वायरल हो जाते हैं. 

सनी इसके अलावा कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत और नीतीश राणा के साथ भी दिखे. 

एक जगह तो सनी सगाई के इस कार्यक्रम में डांस फ्लोर पर धोनी और पंत के साथ हैप्पी मूड में दिखे. सनी ने खुद ये फोटो शेयर किए हें. 

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की अंकित चौधरी से इसी महीने हुई, कपल ने अपनी सगाई के कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जो खूब वायरल हो रहे हैं