शुभमन ने सारा को देखा, जडेजा ने च‍िढ़ाया... अंजल‍ि तेंदुलकर का र‍िएक्शन VIRAL 

12 JUL 2025 

युवराज सिंह ने हाल में अपने कैंसर एनजीओ यूवीकैन फाउंडेशन (YouWeCan Foundation) के लिए फंड जुटाने के मकसद से एक शानदार डिनर पार्टी लंदन में रखी थी. 

Credit: Screengrab/YouWeCan Event

युवराज सिंह के इस चैर‍िटी प्रोग्राम में तमाम द‍िग्गज क्रिकेटर और इंग्लैंड में मौजूद टीम इंड‍िया भी पहुंची थी. 

Credit: Screengrab/YouWeCan Event

इस इवेंट का मकसद कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाना और इलाज के लिए फंड जुटाना था. विराट कोहली भी इवेंट में पहुंचे थे. 

Credit: Screengrab/YouWeCan Event

वहीं इस इवेंट में सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे और भारतीय टेस्ट टीम के सभी खिलाड़ी भी मौजूद रहे. 

Credit: Instagram/Sachin Tendulkar 

इवेंट के दौरान रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल के साथ कुछ ऐसा मजाक किया, जिससे वहां मौजूद लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. इसका वीडियो वायरल है. 

Credit: Screengrab/YouWeCan Event

पहले वीड‍ियो देखें...

Credit: Screengrab/YouWeCan Event

वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे जडेजा गिल को छेड़ रहे हों, और इंटरनेट पर लोग इसका कनेक्शन सारा तेंदुलकर से जोड़ने लगे. 

Credit: Screengrab/YouWeCan Event

वीडियो में दिखता है कि पास में बैठीं अंजलि तेंदुलकर भी इस पल को नोटिस करती हैं, लेकिन वह चुपचाप नजरें फेर लेती हैं. 

Credit: Screengrab/YouWeCan Event

रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. 

Credit: Screengrab/YouWeCan Event

दोनों लोग मुंबई में हुए जियो इवेंट में 31 अक्टूबर 2023 को एक साथ देखे गए थे. 

Credit: Instagram

सारा तेंदुलकर 2023 वर्ल्ड कप में कई मैचों में टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाने पहुंची थीं. 

Credit: Instagram

वह हाल में भी ऑस्ट्रेल‍िया दौरे पर गई टीम इंड‍िया के मैच देखने भी पहुंची थीं.

Credit: Instagram