12 JUL 2025
युवराज सिंह ने हाल में अपने कैंसर एनजीओ यूवीकैन फाउंडेशन (YouWeCan Foundation) के लिए फंड जुटाने के मकसद से एक शानदार डिनर पार्टी लंदन में रखी थी.
Credit: Screengrab/YouWeCan Event
युवराज सिंह के इस चैरिटी प्रोग्राम में तमाम दिग्गज क्रिकेटर और इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया भी पहुंची थी.
Credit: Screengrab/YouWeCan Event
इस इवेंट का मकसद कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाना और इलाज के लिए फंड जुटाना था. विराट कोहली भी इवेंट में पहुंचे थे.
Credit: Screengrab/YouWeCan Event
वहीं इस इवेंट में सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे और भारतीय टेस्ट टीम के सभी खिलाड़ी भी मौजूद रहे.
Credit: Instagram/Sachin Tendulkar
इवेंट के दौरान रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल के साथ कुछ ऐसा मजाक किया, जिससे वहां मौजूद लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. इसका वीडियो वायरल है.
Credit: Screengrab/YouWeCan Event
पहले वीडियो देखें...
Credit: Screengrab/YouWeCan Event
वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे जडेजा गिल को छेड़ रहे हों, और इंटरनेट पर लोग इसका कनेक्शन सारा तेंदुलकर से जोड़ने लगे.
Credit: Screengrab/YouWeCan Event
वीडियो में दिखता है कि पास में बैठीं अंजलि तेंदुलकर भी इस पल को नोटिस करती हैं, लेकिन वह चुपचाप नजरें फेर लेती हैं.
Credit: Screengrab/YouWeCan Event
रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.
Credit: Screengrab/YouWeCan Event
दोनों लोग मुंबई में हुए जियो इवेंट में 31 अक्टूबर 2023 को एक साथ देखे गए थे.
Credit: Instagram
सारा तेंदुलकर 2023 वर्ल्ड कप में कई मैचों में टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाने पहुंची थीं.
Credit: Instagram
वह हाल में भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के मैच देखने भी पहुंची थीं.
Credit: Instagram