9 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

शतकों की झड़ी लगाने वाले गिल को नहीं खिलाया, रोहित पर भड़के फैन्स

Photo: Getty and BCCI

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है.

Photo: Getty and BCCI

दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है.

Photo: Getty and BCCI

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया

Photo: Getty and BCCI

रोहित का ये फैसला चौंकाने वाला रहा, क्योंकि गिल ने हाल ही में रनों की झड़ी लगाई है

Photo: Getty and BCCI

गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा

Photo: Getty and BCCI

इसके बाद गिल ने इंदौर वनडे में शतक और फिर अहमदाबाद टी20 मैच में भी सेंचुरी लगाई

Photo: Getty and BCCI

गिल पिछले 7 इंटरनेशनल मैच (3 टी20, 4 वनडे) मुकाबलों में 3 शतक जमा चुके हैं

Photo: Getty and BCCI

कप्तान रोहित के इस फैसले पर फैन्स नाराज नजर आए और उन्होंने जमकर ट्रोल भी किया

Photo: Getty and BCCI

फैन्स का मानना था कि केएल राहुल को बाहर बैठाकर गिल को मौका दिया जा सकता था