9 AUG 2025
Credit: Getty Iamges
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में आयोजित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी थी.
Credit: Getty Images
इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में भी टेस्ट मैच खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता था.
Credit: Getty Images
उस मुकाबले में खिलाड़ियों ने जो जर्सी पहनी थी उसकी नीलामी हुई है. यह नीलामी 'रेड फॉर रूथ' चैरिटी के तहत आयोजित विशेष लॉट में हुई.
Credit: Getty Images
भारतीय कप्तान शुभमन गिल की जर्सी जिसपर उनके ऑटोग्राफ थे, वो ऑक्शन में 4600 पाउंड (लगभग 5.41 लाख रुपये) में नीलाम हुई.
Credit: Getty Images
जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की जर्सी को संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी बोली मिली. दोनों की जर्सी लगभग 4200 पाउंड (लगभग 4.94 लाख रुपये) में नीलाम हुई. केएल राहुल की जर्सी 4000 पाउंड (लगभग 4.70 लाख रुपये) में बिकी.
Credit: Getty Images
इंग्लैंड की ओर से जो रूट की जर्सी 3800 पाउंड (लगभग 4.47 लाख रुपये ) में नीलाम हुई. जबकि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की जर्सी 3400 पाउंड (लगभग 4 लाख रुपये) में नीलाम हुई.
Credit: Getty Images
लॉर्ड्स टेस्ट में खिलाड़ियों ने जो टोपियां पहनी थीं, उसकी भी नीलामी हुई. इंग्लैंड के रूट की कैप 3000 पाउंड (लगभग 3.52 लाख रुपये) में बिकी. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कैप 1500 पाउंड (लगभग 1.76 लाख रुपये) में नीलाम हुई.
Credit: Getty Images
नीलामी में सबसे बड़ी बोली ब्रिटिश आर्टिस्ट साचा जाफरी की पेंटिंग '2019 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट को मिली. यह पेंटिंग 5000 पाउंड (लगभग 5.88 लाख रुपये) में नीलाम हुई.
Credit: Getty Images
हर साल लॉर्ड्स टेस्ट मैच का एक दिन पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ स्ट्रॉस को समर्पित होता है, जिनका कैंसर से निधन हो गया था.
Credit: Getty Images
इस दौरान पूर्व क्रिकेटर्स, कमेंटेटर और दर्शक लाल कपड़े पहनकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं.
Credit: Getty Images
रूथ स्ट्रॉस की याद में 'रेड फॉर रूथ' फाउंडेशन की स्थापना की गई. पिछले छह वर्षों में इस फाउंडेशन ने 3,500 से अधिक परिवारों को सहयोग दिया है.
Credit: Getty Images