16 JUL 2025
शुभमन गिल ने जिस तरह लॉर्ड्स में अपनी कप्तानी के दौरान एग्रेसिव बिहेवियर दिखाया, वो सवालों के घेरे में हैं.
Credit: PTI
संजय मांजरेकर का मानना है कि उन्होंने यह सब अटेंशन और माइलेज (लाभ) प्राप्त करने के लिए नहीं किया.
Credit: AP
संजय मांजरेकर ने JioHotstar पर बातचीत में कहा- अगर कोई ये कहकर अपनी पहचान बनाना चाहता है कि हम भारतीय हैं और किसी से कम नहीं हैं, तो ऐसी सोच को काफी चर्चा और ध्यान मिलता है.
Credit: AP
मांजरेकर ने कहा- मुझे उम्मीद है कि शुभमन गिल ऐसा दिखावा करके अपनी पहचान बनाने की कोशिश नहीं कर रहे थे.
Credit: ECB
गिल और क्राउली की लड़ाई का वीडियो
Credit: ECB
मांजरेकर आगे बोले- विराट कोहली का ऐसा रवैया (आक्रामकता) उनके स्वभाव में ही था, उनकी बल्लेबाजी और खेल इसी से और बेहतर हो जाते थे.
Credit: AP
लेकिन शुभमन गिल के बारे में मैं यह नहीं कह सकता कि उनके लिए आक्रामक होना स्वाभाविक है.
Credit: AP
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान शुभमन गिल और इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉउली के बीच हुई बहस चर्चा में रही थी.
Credit: AP