Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था.
फाइनल मुकाबले की समाप्ति के बाद शुभमन गिल छुट्टियां मनाने पेरिस चले गए हैं.
पेरिस में गिल ने अपनी फेवरेट फुटबॉल टीम पीएसजी के होमग्राउंड का भी दौरा किया.
इस दौरान पीएसजी ने शुभमन को 7 नंबर की जर्सी गिफ्ट की. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पीएसजी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें शुभमन अपनी फेवरेट टीम को थैंक्यू कहते दिख रहे हैं.
कुछ दिन पहले गिल ने लंदन में मैनचेस्टर सिटी टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.
शुभमन गिल के अब विंडीज दौरे पर जाने की संभावना है, जहां भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलने हैं.