शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खराब फॉर्म जारी है. गिल 14 दिसंबर को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 रन पर आउट हो गए.
दूसरे मैच में भी गिल 0 पर आउट हुए थे. इससे पहले उनकी टी20 इनिंग्स 9, 77, 6, 7, 3 की रही हैं.
इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने सवाल उठाए कि आखिर ऋतुराज गायकवाड़ टी20 टीम से क्यों बाहर बैठाए गए हैं?
गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों में सीरीज में 55.75 के एवरेज और 159.29 की स्ट्राइक रेट से कुल 223 रन बनाए थे.
इस दौरान गायकवाड़ ने गुवाहाटी में एक 123 रनों की नाबाद शतकीय पारी भी खेली थी.
गिल के खराब प्रदर्शन के बाद गायकवाड़ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेली गई पारी के वीडियोज शेयर हुए.
कुछ लोग तो यह कहने से भी चूके कि गिल कभी भी ऋतुराज गायकवाड़ नहीं बन सकते हैं. कुल मिलाकर फैन्स भड़के नजर आए.
शुभमन गिल का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन वैसा नहीं है, जैसा वो वनडे फॉर्मेट में रहता है.
अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल में गिल ने 26.00 के एवरेज और 145.11 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं.
गिल ने 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं.
टेस्ट मैचों में भी गिल का प्रदर्शन निराशाजनक है. उन्होंने अब तक खेले गए 18 टेस्ट में 32.20 के एवरेज से 966 रन बनाए हैं.