6 दिसंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है.
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में परचम लहराने वाले पांच खिलाड़ियों का एक साथ जन्मदिन है.
इनमें से 3 खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं,
वहीं एक लंबे अरसे से टीम से बाहर है. साथ ही एक धुरंधर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
Pic Credit:karun_6छह दिसंबर को जन्मदिन वाले इन पांच खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह के नाम शामिल हैं.
6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्मे रवींद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ की थी.
भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट की जान कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह 28 साल के हो गए.
मराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शिरकत करते हैं.
श्रेयस अय्यर 27 साल का हो गए हैं. वह टीम इंडिया के टी20 और वनडे सेटअप का एक अहम हिस्सा हैं.
जोधपुर में जन्मे करुण नायर मूलत: कर्नाटक के हैं. वह 30 साल के हो गए.
Pic Credit:karun_6करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय हैं.
Pic Credit:karun_6रायबरेली में जन्मे आरपी सिंह 36 साल के हो गए.
Pic Credit:rpsingh99उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने धमाकेदार अंदाज में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.
Pic Credit:rpsingh99