टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों का एक साथ बर्थडे

By:Sachin Dhar Dubey 6th December 2021

6 दिसंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है. 

Pic credit: jaspritb1

टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में परचम लहराने वाले पांच खिलाड़ियों का एक साथ जन्मदिन है. 

Pic Credit:shreyas41

 इनमें से 3 खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं,

Pic Credit: ravindra.jadeja

 वहीं एक लंबे अरसे से टीम से बाहर है. साथ ही एक धुरंधर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 

Pic Credit:karun_6

छह दिसंबर को जन्मदिन वाले इन पांच खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह के नाम शामिल हैं.

Pic Credit:shreyas41


6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्मे रवींद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ की थी. 

Pic Credit: ravindra.jadeja

 भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट की जान कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह 28 साल के हो गए.

Pic Credit:jaspritb1

मराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शिरकत करते हैं.

Pic Credit:jaspritb1

श्रेयस अय्यर 27 साल का हो गए हैं. वह टीम इंडिया के टी20 और वनडे सेटअप का एक अहम हिस्सा हैं. 

Pic Credit:shreyas41

जोधपुर में जन्मे करुण नायर मूलत: कर्नाटक के हैं. वह 30 साल के हो गए.

Pic Credit:karun_6

करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय हैं.

Pic Credit:karun_6

 रायबरेली में जन्मे आरपी सिंह 36 साल के हो गए. 

Pic Credit:rpsingh99

उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने धमाकेदार अंदाज में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.

Pic Credit:rpsingh99
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More