28 MAY 2025
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हुई है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
इसका सबसे ज्यादा श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो श्रेयस अय्यर हैं.
श्रेयस ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपनी अगुवाई में चैम्पियन बनाया था.
वहीं इसके साथ ही श्रेयस के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड एडऑन हुआ. वो तीन टीमों को प्लेऑफ और खासकर टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बन गए हैं.
उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC), 2024 में KKR और अब 2025 में PBKS के लिए ये रिकॉर्ड बनाया.
वहीं KKR के लिए खेल चुके दिग्गज रॉबिन उथप्पा ने श्रेयस को लेकर अब एक बड़ा खुलासा किया है.
उथप्पा ने JioHotstar पर कहा- श्रेयस पिछले साल KKR को अपनी अगुवाई में चैम्पिपियन बनाया था. लेकिन वो फ्रेंचाइजी में खुश नहीं थे. क्योंकि उन्हें वो क्रेडिट नहीं मिला जिसके वह हकदार थे.
उथप्पा ने कहा- श्रेयस हमेशा एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं. आपने हमेशा महसूस किया होगा कि KKR के इतना अच्छा करने के बावजूद श्रेयस को बहुत कम सराहना मिली.
इसलिए उन्होंने अब एक ऐसी टीम (पंजाब) के लिए वो किया है जिसने अब तक IPL में कुछ खास नहीं किया है. ये उनकी लीडरशिप के बारे में बहुत कुछ दिखाता है.
पंजाब ने लीग स्टेज के अपने अंतिम मैच में MI को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पोजीशन हासिल कर ली है.
इसी के साथ ये तय हो गया है कि वह क्वालिफायर 1 में अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर में खेलेंगे.