KKR Shreyas

ये है प्लेऑफ का सूरमा... फाइनल में बल्ला चला तो तोड़-मरोड़ देगा धोनी-रोहित का रिकॉर्ड

AT SVG latest 1

26 May 2024

Getty, PTI, BCCI, Social Media

Venkatesh Iyer and Shreyas Iyer IPL 2024 BCCI 2

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चौथी बार IPL के फाइनल में एंट्री कर चुकी है. जहां उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाज से होना है.

KKR vs SRH Qualifier 1 IPL 2024

केकेआर टीम ने IPL 2024 के क्वालिफायर-1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को ही 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

Shreyas Iyer KKR IPL 2024

मैच में अय्यर ने 24 गेंदों पर नाबाद 58 रन जड़ दिए थे. इसी के साथ वो बतौर कप्तान एक धांसू रिकॉर्ड की दहलीज पर पहुंच गए.

Shreyas Iyer and Pat Cummins KKR vs SRH Cover

अय्यर ने बतौर कप्तान प्लेऑफ में दूसरी फिफ्टी लगाकर महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है.

shreyas venkatesh iyer PTI05 21 2024 000358B

अय्यर अब फाइनल में उतरेंगे, जहां वो एक और फिफ्टी लगाते हैं, तो प्लेऑफ में 3 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे.

KKR shreyas iyer starc

श्रेयस फाइनल में फिफ्टी लगाते ही धोनी, रोहित और वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. साथ ही IPL में इतिहास भी रच देंगे.

starc narain KKR IPL 2024 5

बता दें कि IPL 2024 सीजन का फाइनल 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.