16 May 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty Images
भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 23 मई को किया जा सकता है. साथ ही नए टेस्ट कप्तान की भी घोषणा होगी.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में ओपनर और चौथे नंबर की जगह खाली हो गई है.
नंबर-4 पोजीशन के लिए श्रेयस अय्यर का भी नाम चर्चा में है, जिन्होंने IPL और भारत के लिए वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को श्रेयस अय्यर पर उतना यकीन नहीं है.
रेड बॉल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की शॉर्ट बॉल पर कमजोरी जगजाहिर है. हालंकि उन्होंने इस कमजोरी को कम करने का प्रयास किया है.
इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने टेलीग्राफ से कहा, 'अगर भारत घरेलू सीरीज खेलता, तो श्रेयस के सेलेक्शन की संभावनाएं रहतीं. लेकिन विदेशी दौरे पर उनके चयन की संभावनाएं बहुत अच्छी नहीं दिख रही हैं.'
सूत्र ने आगे कहा, 'आम धारणा यह है कि उन्हें अभी भी रेड बॉल क्रिकेट में अपनी तकनीक पर थोड़ा काम करने की जरूरत है. वह जरूर व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल रहे हैं.'
सूत्र ने बताया, 'लेकिन टेस्ट क्रिकेट एक अलग तरह का खेल है. शॉर्ट बॉल को छोड़ दें तो इंग्लैंड में स्विंग और मूवमेंट बहुत ज्यादा होगा, ऐसे में गेंद को छोड़ना भी जरूरी हो जाता है. इंग्लैंड में बल्लेबाजी करते समय गेंद को छोड़ना बहुत जरूरी है.'
श्रेयस अय्यर ने जनवरी 2024 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. श्रेयस ने अबतक 14 टेस्ट मैचों में 36.86 के एवरेज से 811 रन बनाए हैं.