cropped Shreyas Iyer and KL Rahul

चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर की कब होगी वापसी? BCCI ने दिया अपडेट

AT SVG latest 1

12 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

bumrah and shreyas

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था. स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर चोटिल हुए हैं.

cropped SHREYAS IYER CHELSEA2

अय्यर को यह चोट पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच से ठीक पहले लगी थी. वो अब भी बाहर हैं.

shreyas iyer

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में भी श्रेयस को टीम में नहीं चुना गया. उन्हें होटल में रुकने की सलाह दी है.

Shreyas Iyer Mithali Raj

अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बताया कि श्रेयस को श्रीलंका के खिलाफ नहीं चुना गया है.

Shreyas iyer vs SL

श्रेयस को होटल में रुकने और आराम की सलाह दी है. वो अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

Shreyas Iyer batting

बीसीसीआई ने ही बताया था कि श्रेयस अय्यर को पीठ में अकड़न है. मगर अब वो बेहतर महसूस कर रहे हैं.

Shreyas Iyer

श्रेयस चोट के कारण करीब 6 महीने बाद टीम में लौटे थे. उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी शामिल किया गया है.