ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं मिला था चांस... अब जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक

7 NOV 2024

Credit: PTI/BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. फिर एडिलेड, मेलबर्न, ब्रिस्बेन और सिडनी में भी मुकाबले होंगे.

इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान काफी पहले किया जा चुका है.

टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. श्रेयस न्यूजीलैंड सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे.

अब श्रेयस रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए धमाल मचा रहे हैं. श्रेयस ने ओडिशा के खिलाफ मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया.

श्रेयस ने पहली पारी में 228 गेंदों पर 233 रन बनाए, जिसमें 24 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. श्रेयस के फर्स्ट क्लास करियर का यह सर्वोच्च स्कोर रहा.

श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली पारी है. इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन बनाए थे.

अय्यर ने सिर्फ 201 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. यह मुकाबला मुंबई के शरद पवार एकेडमी BKC में खेला जा रहा है.

देखा जाए तो श्रेयस ने 7 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है. इससे पहले उन्होंने फरवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर मैच में इंडिया-ए की ओर से नाबाद 202 रन बनाए थे.

श्रेयस ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 62 वनडे और 51 टी20 मुकाबले खेलकर कुल 4336 रन बनाए हैं. श्रेयस ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला था.