पहले वनडे के इन वीडियोज ने मचाया धमाल
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 3 रनों से हराया
तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बनाई
मैच के तीन वीडियो वायरल हुए, जिन्होंने फैन्स के बीच धमाल मचा दिया
इंडिया-विंडीज के खिलाड़ी स्टैंड में बैठकर मैच का रोमांच देखते दिख रहे हैं
स्टैंड में बैठे दोनों टीम के खिलाड़ी और स्टाफ के हावभाव कमाल के हैं
एक वीडियो में फील्डिंग के बाद शिखर धवन पुशअप्स करते दिखाई दिए
पारी के 37वें ओवर में चहल की बॉल पर धवन ने फील्डिंग के बाद पुशअप्स लगाए
मैच में श्रेयस अय्यर ने शमराह ब्रूक्स का कैच लेने के बाद बाउंड्री पर डांस किया
श्रेयस ने पारी के 24वें ओवर में शार्दुल की बॉल पर कैच लेकर यह डांस किया