ओवल के क्यूरेटर ने द‍िखाया डबल स्टैंडर्ड... मैक्कुलम को दी पिच पर छूट, गंभीर से तकरार

30 JUL 2025 

गौतम गंभीर की ओवल की पिच को देखने को लेकर क्यूरेटर ली फोर्टिस से मंगलवार (29 जुलाई) को तीखी बहस हो गई. 

Photo:  PTI

देखें वीडियो, जब मैक्कुलम प‍िच पर पहुंचे...

Photo:  X/@ANI

वहीं आकाश चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि यही क्यूरेटर 2023 में एशेज मुकाबले से 48 घंटे पहले प‍िच के बीच में खड़ा था. तब उसके साथ मैक्कुलम भी थे.  

Photo:  X/@ANI

देखें वीडियो 

Video: X/@Aakash Chopra/PTI 

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच स‍ितांशु कोटक ने मैक्कुलम के प‍िच के पास आने की बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई. 

Photo:  X/@ANI

कोच कोटक ने कहा- यही बात अजीब लगी, एक दिन पहले इंग्लैंड का स्टाफ आम कपड़ों में आया था. 

Photo:  X/@ANI

तब किसी ने उन्हें नहीं रोका कि कहां खड़े होना है या नहीं. कुल मिलाकर कोटक ने इशारा किया कि फोर्टिस का रवैया एक जैसा नहीं था. 

Photo:  X/@ANI

मामला तब बढ़ गया जब फोर्टिस ने भारत के एक सपोर्ट स्टाफ पर चिल्ला दिया कि वो प‍िच के पास कूलिंग बॉक्स के पास न जाएं. 

Photo: PTI

जबकि वहां पिच को कोई नुकसान नहीं था, फोर्टिस की यह तरीका गंभीर को पसंद नहीं आया और उन्होंने भी गुस्से में जवाब दे दिया. 

Photo: PTI

दोनों में तकरार यहां तक बढ़ गई कि क्यूरेटर ने गंभीर की श‍िकायत मैच रेफरी से करने को कहा. 

Photo: PTI

कोटक ने माहौल शांत करने की कोशिश की और बाद में बताया- गौतम ने बस इतना कहा, हमारे सपोर्ट स्टाफ से इस तरह बात मत करो. 

Photo: PTI

कोई भी हेड कोच ऐसे वक्त अपनी टीम के लिए खड़ा होगा,  चाहे कोच हों या सपोर्ट स्टाफ, सब हेड कोच के अंडर ही आते हैं.

Photo: PTI

स‍ितांशु कोटक ने क्या कहा देखें वीडियो...

Photo: X/@Star sports