shoaib malik Cover

'हम बहुत अच्छे लोग हैं...', भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाने के लिए मिन्नतें करते दिखे शोएब

AT SVG latest 1

26 July 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

Shaheen afridi and babar azam Pakistan Team afp getty

अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं.

Hasan Ali on team India

मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजेंगे.

pakistan cricket Team T20 1

ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उनके दिग्गज खिलाड़ी नए-नए तरीकों से भारतीय बोर्ड को मनाने में जुटे हुए हैं.

Shahid Afridi Shoaib Malik

इसी बीच पूर्व कप्तान शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में भारतीय टीम को बुलाने के लिए मिन्नतें करते हुए दिखे.

shoaib malik misbah ul haq 1

शोएब ने कहा- दोनों देशों के बीच जो भी मसले हैं, उनसे खेल को अलग ही रखना चाहिए. पाकिस्तान टीम भी पिछले साल भारत गई थी.

shoaib malik new look

शोएब ने कहा- भारत के पास भी मौका है. मुझे लगता है कि भारतीय टीम में कई प्लेयर हैं, जो पाकिस्तान में नहीं खेले हैं. ऐसे में उनके लिए भी अच्छा मौका होगा. 

shoaib malik Covr

आखिर में भारतीय बोर्ड को मनाते हुए शोएब मिन्नतें करने लगे और कहा- हम बहुत अच्छे लोग हैं. हम बड़े मेहमान नवाज हैं. भारतीय टीम को जरूर आना चाहिए.

वीडियो...

shoaib malik request team india to visit pakistan

shoaib malik request team india to visit pakistan