सैम कुरेन को मारने हेटमायर ने उठाया बैट? IPL में फिर हुई लड़ाई
By: Aajtak
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ अब फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है
शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखी है.
इसी मैच में एक झगड़ा भी देखने को मिला है. मैच में राजस्थान के शिमरोन हेटमायर और पंजाब के सैम कुरेन झगड़ पड़े.
कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि हेटमायर अपने बल्ले को हवा में घुमाते दिख रहे हैं
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हेटमायर ने मारने के लिए बैट उठाया था. हकीकत में ऐसा लगा नहीं.
राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में हेटमायर ने कुरेन की बॉल पर ताबड़तोड़ चौका लगाया, इसके बाद करन ने कुछ कहा.
बस इसी दौरान हेटमायर और कुरेन उलझ गए. हालांकि तू-तू, मैं-मैं के बाद मामला वहीं शांत हो गया, जिसका खुलासा बाद में हुआ
मैच के बाद हेटमायर बोले- ऐसे विवाद में मजा आता है और मोटिवेशन भी मिलता है. करन ने क्या कहा यह नहीं बता सकता.
ये भी देखें
श्रीलंकाई क्रिकेटर की चमकी किस्मत... PSL को कहा बाय-बाय, इस IPL टीम में एंट्री
'इंजर्ड' पाटीदार होंगे IPL से बाहर? कौन करेगा RCB की कप्तानी, ये 2 दावेदार
कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं बहन भावना, शेयर किया ये पोस्ट
'सर' जडेजा ने रचा इतिहास.... टेस्ट में बनाया महारिकॉर्ड, ये दिग्गज पिछड़े