IPL में राजस्थानी ख‍िलाड़ी की 'बदतमीजी', BCCI ने ठोका जुर्माना 

25 May 2024 

Credit: BCCI, IPL, AP, Getty, PTI

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 के क्वाल‍िफायर 2 मुकाबले को सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 36 रनों से राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने नाम किया. 

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो प्लेयर ऑफ द मैच शाहबाज अहमद (3 विकेट और 18 रन) रहे. 

इस तरह SRH को अब 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से फाइनल खेलने का टिकट मिल गया है. यह मैच चेन्नई में ही होगा. 

वहीं इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज श‍िमरॉन हेटमायर पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने जुर्माना लगाया है. 

वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज पर उनकी मैच फीस का कुल 10 प्रत‍िशत जुर्माना लगाया गया है. 

हेटमायर ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्ट‍िकल  2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया, उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है.  

दरअसल, आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. 

आख‍िर श‍िमरॉन हेटमायर पर जुर्माना क्यों लगा, तो वह पूरा मामला समझ लीजिए. हेटमायर अभिषेक शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.  

इसके बाद वह गुस्से में आ गए और उन्होंने  विकेट पर बल्ला मार दिया, उनकी इस बदतमीजी के लिए ही BCCI ने उनको दंड‍ित किया.