'भारतीय मुसलमानों को...', कर्नल सोफिया कुरैशी पर धवन का पोस्ट VIRAL

15 May 2025

CreditPTI/BCCI/Getty/PBKS/X

भारत-पाक‍िस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद तनाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. साथ ही बॉर्डर पर भी स्थिति सामान्य हो रही है.

भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया, जो काफी सफल रहा है.

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी भी सुर्खियों में रहीं. सोफिया ने ही इस ऑपरेशन के बारे में मीडिया को ब्रीफ किया था.

अब कर्नल सोफिया कुरेशी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने दिल छूने वाला पोस्ट किया.

शिखर धवन ने सोफिया कुरैशी को सलाम किया है. धवन का मानना है कि भारत की आत्मा इसकी एकता में निहित है.

धवन ने X पर लिखा, 'भारत की आत्मा इसकी एकता में निहित है. कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे नायकों और उन अनगिनत भारतीय मुसलमानों को सलाम जिन्होंने देश के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दिखाया कि हम किस चीज के लिए खड़े हैं. जय हिंद.'

धवन का पोस्ट

शिखर धवन ने अगस्त 2024 में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

धवन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और हजारों रन बनाए.

धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड: टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन,27.92 औसत, 11 अर्धशतक वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक