5 Aug 2025
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट में इंडिया चैम्पियंस के लिए खेलते दिखे थे.
Credit: Getty Images
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला किया.
Credit: Getty Images
अब शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर के नाम एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. धवन ने अपने बेटे संग कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Credit: X/@/shikhardofficial
धवन कहते हैं कि उन्होंने WCL के दौरान अपने बेटे को काफी मिस किया. धवन का मानना है कि कुछ पल ऐसे होते हैं, जो दिल के काफी करीब होते हैं.
Credit: X/@/shikhardofficial
धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'WCL में जब दोस्तों को अपने किड्स के साथ खेलते देखा, तो बस एक ख्याल आया. काश जोरा यहां होता. यह एक अलग तरह की खुशी होती.'
Credit: X/@/shikhardofficial
धवन ने आगे लिखा, 'बाद में, मुझे उसकी बचपन की कुछ तस्वीरें मिलीं और अचानक सारी यादें ताजा हो गईं. कुछ पल वाकई दिल के सबसे करीब होते हैं.'
Credit: X/@/shikhardofficial
शिखर धवन ने साल 2011 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. हलाांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला.
Credit: X/@/shikhardofficial
आयशा मुखर्जी ने दिसबंर 2021 में धवन से तलाक लेने का फैसला किया था. धवन का बेटा जोरावर अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहता है.
Credit: X/@/shikhardofficial
अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने धवन-आयशा के तलाक को मंजूरी दे दी थी. कोर्ट ने आयशा मुखर्जी को आदेश दिया था कि वो जोरावर को धवन और उनके परिवार से मिलवाने के लिए भारत लाएं.
Credit: X/@/shikhardofficial
लेकिन शिखर धवन व्यक्तिगत तो दूर, वर्चुअली भी अपने बेटे से नहीं मिल पाए हैं. इसी साल एक इंटरव्यू में धवन ने खुलासा किया था कि उन्हें अपने बेटे के साथ किसी भी तरह की वर्चुअल बातचीत करने से रोक दिया गया है.
Credit: X/@/shikhardofficial
शिखर धवन ने पिछले साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.
Credit: Getty Images
धवन (इंटरनेशनल क्रिकेट में) 34 टेस्ट, 2315 रन, 40.61 एवरेज, 7 शतक, 5 अर्धशतक 167 वनडे, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक, 39 अर्धशतक 68 टी20, 1759 रन, 27.92 एवरेज,11 अर्धशतक
Credit: Getty Images