9 May 2025
Credit: X/PTI/BCCI/Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने ये फैसला लिया है.
अब भारत-PAK टेंशन के बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने पाकिस्तानियों को वॉर्निंग दी है.
धवन ने गीता का एक उपदेश शेयर किया, जो भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत युद्ध से पहले अर्जुन को दिया था.
भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं, 'तुमने शांति स्थापित करने के लिए सब कुछ किया. अब जाओ और उनसे युद्ध लड़ो, जो वो चाहते हैं.'
धवन का पोस्ट
धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 12286 रन बनाए.
धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड: टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक