धवन को सता रही बेटे की याद! रिटायरमेंट के बाद शेयर किया ये मैसेज

24 Aug 2024

Credit: Getty/AP/BCCI/Instagram

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

धवन ने एक वीडियो संदेश जारी करके इस बात की पुष्टि की. रिटायरमेंट के बाद धवन ने अपने बेटे जोरावर के लिए एक खास मैसेज भी दिया.

धवन चाहते हैं कि उनका बेटा जोरवर उन्हें एक अच्छे इंसान के रूप में याद रखे. जोरावर अपनी मां आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं.

धवन ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'जोरावर अब 11 साल का है. मुझे उम्मीद है कि उसे मेरे रिटायरमेंट और मेरे क्रिकेट सफर के बारे में सब पता चलेगा. लेकिन मैं चाहता हूं कि जोरावर मुझे एक क्रिकेटर से ज्यादा अच्छे इंसान के तौर पर याद रखे.'

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी मुश्किलों भरी रही है. धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला.  

सितंबर 2021 में आयशा मुखर्जी ‌ने धवन से तलाक लेने का फैसला किया था. वैसे धवन और आयशा 2020 से ही अलग रह रहे थे. अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी थी.

धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े 34 टेस्ट, 2315 रन, 40.61 एवरेज, 7 शतक, 5 अर्धशतक 167 वनडे, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक, 39 अर्धशतक 68 टी20, 1759 रन, 27.92 एवरेज,  0 शतक, 11 अर्धशतक