भारतीय टीम से दूर चल रहे स्टार ओपनर शिखर धवन अपनी निजी जिंदगी में काफी मुश्किलों से जूझते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने धवन को उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक दिलाया था. दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं.
तब कोर्ट ने ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं आयशा को आदेश दिया था कि वो बेटे जोरावर को धवन और उनके परिवार से मिलवाने के लिए भारत लाएं.
मगर अब ऐसा लग रहा है कि धवन व्यक्तिगत तो दूर वर्चुअली भी अपने बेटे से नहीं मिल पा रहे हैं. यह बात धवन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताई है.
धवन ने लिखा- आपको व्यक्तिगत रूप से देखे हुए एक साल हो गया है और अब लगभग तीन महीने से, मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है.
धवन ने लिखा- मैं बेटे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उसी तस्वीर को शेयर कर रहा हूं. भले मैं सीधे नहीं जुड़ सकता, लेकिन टेलीपैथी द्वारा जुड़ता हूं.
धवन ने लिखा- पापा हमेशा आपको याद करते हैं और आपसे प्यार करते हैं. वह हमेशा पॉजिटिव रहते हैं और हंसते हुए उस समय का इंतजार करते हैं जब हम फिर से मिलेंगे.
धवन ने लिखा- मैं आपको नहीं देख पा रहा हूं, लेकिन आपके लिए हर दिन मैसेज लिखता हूं. शेयर करता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरे जीवन में क्या नया है. लव यू लोड्स जोरा.