धवन ने रिश्ता किया कन्फर्म, आयरिश गर्लफ्रेंड संग शेयर की Photo

1 May 2025

Credit: instagram/BCCI/Getty Images

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने अपनी लव लाइफ को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. 

शिखर धवन ने 1 मई (गुरुवार) को सोफी साइन के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है.

धवन की गर्लफ्रेंड सोफी साइन ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'माय लव.'

धवन के साथ सोफी साइन चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के दौरान भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान दिखी थीं.

आयरलैंड की रहने वाली सोफी साइन पेशे से प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं.

सोफी नवंबर 2024 में भी वो श‍िखर धवन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गईं थी. वहीं वो प‍िछले साल आईपीएल मैचों में भी नजर आई थीं.

धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला.

सितंबर 2021 में आयशा मुखर्जी ‌ने धवन से तलाक लेने का फैसला किया था. धवन के बेटे का नाम जोरावर है, जो अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहता है.

अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी थी. तब कोर्ट ने ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं आयशा को आदेश दिया था कि वो बेटे जोरावर को धवन और उनके परिवार से मिलवाने के लिए भारत लाएं. हालांकि धवन अपने बेटे से वर्चुअली भी नहीं मिल पा रहे.