'घट‍िया देश ने असली चेहरा', सीजफायर उल्लंघन पर धवन ने लगाई पाकिस्तान की क्लास

11 MAY 2024

भारत-पाक‍िस्तान के बीच तनातनी के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

लेकिन महज कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया, इस पर भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया. 

पाकिस्तान की इस हरकत पर कई भारतीय क्रिकेटर्स रोष में नजर आए. टीम इंड‍िया के पूर्व ओपनर श‍िखर धवन ने भी इस पर प्रत‍िक्रिया दी. 

धवन ने पाकिस्तान की हरकत पर ल‍िखा- घटिया देश ने एक बार फिर अपनी घटियापन की हद पार कर दी, पूरी दुनिया के सामने अपना असली चेहरा दिखा दिया. 

श‍िखर धवन का पोस्ट 

वहीं इस पूरे मसले पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, युजवेंद्र चहल और अन्य का भी र‍िएक्शन सामने आया. 

सहवाग ने पाकिस्तान का नाम ना लेते हुए X पर लिखा-कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है. 

पोस्ट 

वीरेंद्र सहवाग के इसी पोस्ट को बाद में युजवेंद्र चहल, राहुल तेवत‍िया जैसे दूसरे क्रिकेटर्स ने भी शेयर किया. 

सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. 

सीजफायर उल्लंघन पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों को किसी भी उल्लंघन का ठोस और सटीक जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं.