टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं.
PIC: Instagramशार्दुल ठाकुर अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ मराठी रीति-रिवाज से सात फेरे लेंगे.
अब शादी से पहले हल्दी सेरेमनी की फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
हल्दी सेरेमनी में शार्दुल ने कुर्ता-पजामा पहना था, वहीं मिताली पीले रंगे के लहंगे में नजर आईं.
shardul marriage
इस दौरान शार्दुल ने बॉलीवुड गानों पर खूब डांस किया. हल्दी सेरेमनी में शार्दुल के टीममेट श्रेयस भी नजर आए.
shardul
शार्दुल ठाकुर ने साल 2021 में मिताली पारुलकर के साथ सगाई की थी. उस सगाई समारोह में रोहित शर्मा भी शरीक भी हुए थे.
shardul and mittali marriage
मिताली पारुलकर एक बिजनेस वूमेन हैं और वह स्टार्टअप कंपनी चलाती हैं.