शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत हो चुकी है. पवार के भतीजे अजित पवार अब एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा हो चुके हैं.
शरद पवार का क्रिकेट से भी गहरा नाता रहा है. वह 2005-08 के दौरान बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष रहे थे. बाद में शरद पवार ने आईसीसी के अध्यक्ष का पद भी संभाला था.
शरद पवार के ससुर सदाशिव शिंदे भी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलते थे. सदाशिव की लेगब्रेक गुगली का तोड़ ढूंढ पाना काफी मुश्किल होता था.
सदाशिव शिंदे का पूरा नाम सदाशिव गणपतराव 'सदू' शिंदे था. सदाशिव ने 1946 से 1952 के दौरान भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 59.75 के एवरेज से 12 विकेट चटकाए.
सदाशिव का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नई दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने पारी में 91 रन देकर छह विकेट लिए थे.
सदाशिव शिंदे का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड शानदार था. उन्होंने 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 32.59 की औसत से 230 विकेट हासिल किए थे.
सदाशिव शिंदे ने साल 1946 में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड का भी दौरा किया था. उस दौरे पर टूर मैचों में उन्होंने 39 विकेट लिए.
सदाशिव शिंदे 31 साल और 308 दिनों की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए. सदाशिव को टाइफॉयड बीमारी हो गई थी.
सदाशिव की बेटी प्रतिभा से शरद पवार ने साल 1967 में शादी की थी. शरद और प्रतिभा पवार की बेटी का नाम सुप्रिया सुले है.