ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर शेन वॉर्न के निधन को 11 महीने से अधिक हो गया है.
Photos: Getty Imagesअब शेन वॉर्न की वसीयत का ऐलान किया गया है, जिसे उनके तीन बच्चों में बांटा जाएगा.
शेन वॉर्न अपने पीछे करीब 20.7 मिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़कर गए हैं, जिन्हें तीनों बच्चों को दिया जाएगा.
शेन वॉर्न के बच्चों जैकसन, ब्रूक और समर को कुल 31-31 फीसदी संपत्ति दी जाएगी.
उसके अलावा बाकी की बची हुई संपत्ति को शेन वॉर्न के भाई, भतीजी और भतीजे को दी जाएगी.
शेन वॉर्न ने अपनी गाड़ी, बाइक और मर्सिडीज़ को बेटे को दिया है, जबकि अपनी एक्स वाइफ के लिए कुछ भी संपत्ति नहीं छोड़ी है.
इस संपत्ति में शेन वॉर्न के दो बड़े घर हैं, जबकि 5 मिलियन डॉलर बैंक अकाउंट में है.
बता दें कि शेन वॉर्न का मार्च 2022 में हार्ट अटैक से निधन हुआ था, वह उस वक्त थाईलैंड में थे.