बांग्लादेशी क्रिकेटर ने भारतीय टीम का बढ़ाया सिरदर्द... अंग्रेजों के बीच मचाई धूम

12 Sep 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

बांग्लादेशी स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाते हुए टीम को 2-0 से जिताया था.

उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 5 विकेट लिए थे. मगर अब शाकिब इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन वन टूर्नामेंट में सरे टीम के लिए खेल रहे हैं.

शाकिब ने सरे टीम के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया और पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर धूम मचा दी है.

शाकिब का यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए अलर्ट की तरह है, क्योंकि वो दमदार स्पिन ऑलराउंडर हैं और भारतीय जमीन पर स्पिनर्स घातक भी साबित होते रहे हैं.

बांग्लादेश टीम अब भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट की सीरीज होगी. इसके लिए शाकिब को भी खासतौर पर टीम में चुना गया है.

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में और दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.

इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को शाकिब का तोड़ ढूंढना होगा. यह स्टार ऑलराउंडर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी धूम मचाने की ताकत रखता है.