आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है.
PIC: Getty/BCCIबांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब ने व्यक्तिगत कारणों और अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी के चलते अपना नाम वापस लिया है.
शाकिब को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
शाकिब ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में केकेआर को उनसे काफी उम्मीदें थीं.
कोलकाता नाइट राइडर्स पहले से ही चोटों से जूझ रही है. श्रेयस अय्यर का इस पूरे सीजन से बाहर रहना लगभग तय है.
श्रेयस की अनुपस्थिति में नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं.