03 मई 2023 By: Aajtak Sports

अब कोहली से भिड़ना चाहता है ये पाकिस्तानी स्टार, कह दी ये बड़ी बात

Getty, IPL, Social Media

IPL में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया था.

Getty, IPL, Social Media

मैच में अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच जमकर झगड़ा हुआ.

Getty, IPL, Social Media

इसी दौरान कोहली का लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर से भी तीखी बहस और लड़ाई हुई थी

Getty, IPL, Social Media

इस बीच पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने नवीन का सपोर्ट किया

Getty, IPL, Social Media

नवीन का सपोर्ट करते हुए आफरीदी ने कोहली पर भी तंज कसा. कह सकते हैं कि भिड़ने की कोशिश की.

Getty, IPL, Social Media

आफरीदी ने कहा- नवीन तभी भड़कता है, जब कोई उसे बिना मतलब के उकसाने की कोशिश करता है

Getty, IPL, Social Media

कहा, 'गेंदबाजी में पिटाई होने पर भी नवीन भड़कता नहीं है. मैंने उसे पहली बार इतने गुस्से में देखा है.'

Getty, IPL, Social Media

बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग 2020 सीजन में नवीन और आफरीदी भी आपस में भिड़ चुके हैं