शाहिद आफरीदी एक बार फिर अपनी ऊलजुलूल बयानबाजी के कारण सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर आ गए हैं.
दरअसल, SAMAA TV पर एक शो में शाहिद आफरीदी पाकिस्तानी की खराब फील्डिंग पर बात कर रहे थे.
इसी दौरान उनसे एंकर ने एक श्रोता का सवाल आफरीदी से दोहराया कि पाकिस्तान अपनी फील्डिंग कब ठीक करेगा.
इस सवाल पर ही शाहिद कश्मीर को बीच में ले आए और पाकिस्तान की फील्डिंग पर अपना स्टेटमेंट दिया.
आफरीदी ने कहा, "ये मसला और कश्मीर का मसला काफी पुराना है. फील्डिंग में आपको एक्टिव रहना पड़ेगा."
आगे बोले- "फील्डिंग को जब तक आप एंजॉय नहीं करोगे, उससे छिपने की कोशिश करोगे या ये सोचेगे कि बस 50 ओवर हो जाए. तब तक आप अच्छे फील्डर नहीं बन सकते."
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तानी प्लेयर्स ने कई कैच छोड़े, बल्कि खराब फील्डिंग से रन भी जाने दिए.
आफरीदी अब अपने बयान पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. उनकी खूब आलोचना हो रही है.
शाहिद ने इस दौरान माना कि दामाद शाहीन आफरीदी से उनकी बात हुई, जहां उन्होंने अपनी खराब गेंदबाजी को लेकर गलती मानी.
पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मैच जीत लिए है. बाबर आजम एंड कंपनी 14 अक्टूबर को भारत से अहमदाबाद में भिड़ेगी.