भारत का नाम लिए बिना चैम्प‍ियंस ट्रॉफी पर आफरीदी का बयान VIRAL, बोले- घमंड काबू में रखें...

14 NOV 2024 

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर रहे शाह‍िद आफरीदी ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के हाल‍िया गत‍िरोध पर बयान दिया है. 

Credit: All Photo AFP, Getty

दरअसल, भारत ने आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए पाकिस्तान आने से इनकार कर द‍िया है. इसी पर पूर्व स्टार ऑलराउंडर का बयान आया. 

Credit: All Photo AFP, Getty

मीडिया रिपोर्टों में इस बात का दावा किया गया है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जा सकता है. एक सूत्र ने यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई को दी.

Credit: All Photo AFP, Getty

दूसरी ओर पीसीबी देश के बाहर यहां तक ​​कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का इच्छुक नहीं है.

Credit: All Photo AFP, Getty

वहीं इस पूरे मामले पर शाह‍िद आफरीदी ने एक्स पर पोस्ट किया और ल‍िखा- क्रिकेट एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, जो 1970 के दशक के बाद से शायद अपनी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना कर रहा है. 

अब समय आ गया है कि मतभेदों को किनारे रखा जाए और खेल को एकजुट किया जाए. 

आफरीदी ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि अगर इतिहास में विभाजित देश ओलंपिक स्पिरिट में एक साथ आ सकते हैं, तो हम क्रिकेट के लिए और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते?

इस स्टार ऑलराउंडर ने आगे ल‍िखा- इस खेल के संरक्षक के रूप में, हम क्रिकेट के प्रति अपने घमंड को काबू में रखने और इसकी ग्रोथ और स्पिरिट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. 

आफरीदी ने पोस्ट के अंत में लिखा- मुझे उम्मीद है कि CT25 के लिए पाकिस्तान में हर टीम को देखूंगा, हमारी गर्मजोशी और मेहमाननवाजी का अनुभव दूसरे देश करेंगे. 

भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं. 

पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.