पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. वर्ल्ड कप में करारी हार के बाद उथल-पुथल मच गई.
चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद बाबर आजम ने भी तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी.
इसके बाद टी20 की कमान तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और टेस्ट की कप्तानी स्टार बल्लेबाज शान मसूद को सौंपी गई.
इसी बीच शाहीन के ससुर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद आफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में आफरीदी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की तारीफ करते हुए कहते हैं कि इसे ही टी20 में कप्तान बनना था.
आफरीदी कहते हैं- जिस तरह की मेहनत और फोकस लेवल इस लड़के का था, ये अपने काम पर फोकस करता था. यही क्वालिटी मुझे ज्यादा पसंद.
आफरीदी कहते हैं- ये एक बड़ा ही तगड़ा फाइटर है. मैं तो टी20 में इसे ही कप्तान चाहता था, लेकिन शाहीन बन गया गलती से.