'मैं रिजवान को...', शाहीन के कप्तान बनने पर आफरीदी ने उठाए सवाल

01 JAN 2024

Credit:Getty/Social Media

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सिर्फ चार मैच जीत पाई थी.

वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.

बाबर की जगह शाहीन आफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. वहीं शान मसूद टेस्ट टीम के कप्तान बने थे.

अब शाहीन को कप्तान बनाए जाने पर उनके ससुर शाहिद आफरीदी का भी बयान सामने आया है.

आफरीदी ने समा टीवी से कहा, 'मैं रिजवान की कड़ी मेहनत और फोकस लेवल की प्रशंसा करता हूं. वह केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करता है और इस बात पर ध्यान नहीं देता है कि कौन क्या कर रहा है. उसका ये गुण मुझे पसंद है.'

आफरीदी कहते हैं, 'मैं रिजवान को टी20 कप्तान के रूप में देखना चाहता हूं, लेकिन गलती से शाहीन कप्तान बन गए हैं. शाहीन और रिजवान दोनों ने पीएसएल में कप्तान के रूप में अपनी योग्यता साबित की है.'

शाहीन न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से ऑकलैंड में शुरू होने वाली टी20 सीरीज के जरिए अपनी कप्तानी पारी का आगाज करेंगे.