आफरीदी ने बाबर को लगाई लताड़, PCB पर भड़के, VIDEO 

11 July 2024

Credit: Getty, AP, Social Media

शाह‍िद आफरीदी ने बाबर आजम को बतौर कप्तान बार-बार मौके दिए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की जमकर लताड़ लगाई है. 

आफरीदी ने कहा उसको बतौर कप्तान जितना खुला चांस मिला है, उतना शायद किसी और को नहीं मिला. 

आफरीदी ने यह भी कहा कि बाबर को बतौर कप्तान कई ICC टूर्नामेंट में मौका मिल चुका है. ऐसे में अब जिस भी कप्तान को लाएं तो उसको भरपूर मौका दें. 

वहीं आफरीदी ने इस बात पर भी असहज द‍िखे कि सेलेक्शन कमेटी से केवल अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को ही हटाया गया. 

आफरीदी ने कहा, 'मुझे पता चला है कि सेलेक्शन कमेटी से केवल अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को ही हटाया गया है. मुझे यह सर्जरी समझ में नहीं आ रही है. अगर कमेटी में 6-7 लोग हैं तो केवल इन दोनों को ही क्यों हटाया गया है?

हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन रहा था, बाबर आजम की कप्तानी में यह लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट था जिसमें पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया. 

 पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने इसी को लेकर बाबर को बहुत ज्यादा मौके देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है.