शाहीन की चोट से बेखबर हैं ससुर आफरीदी? किया बड़ा खुलासा

31 DEC 2023

Credit: Getty/Social Media

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पाकिस्तान टीम टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मैच गंवा चुकी है.

इस टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन आफरीदी की फिटनेस पर भी सवाल उठे हैं. शाहीन आफरीदी उतनी तेज गति से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं.

कहा जा रहा है कि शाहीन इंजर्ड हैं जिसके चलते उनकी गति कम हुई है. अब शाहीन को लेकर उनके ससुर शाहिद आफरीदी का बयान सामने आया है.

शाहिद आफरीदी नहीं मानते कि शाहीन चोटिल हैं. शाहिद ने कहा कि यदि शाहीन चोटिल रहते तो टेस्ट सीरीज में भाग नहीं लेते. शाहिद आफरीदी ने हारिस रऊफ को भी नसीहत दी.

शाहिद ने कहा, 'मुझे कभी नहीं लगा कि शाहीन को चोट लगी है. यदि आप घायल हैं, तो एक तेज गेंदबाज के रूप में नहीं खेल सकते. वह अपनी जिम्मेदारी जानते हैं और टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. तेज गेंदबाजों से काफी अपेक्षाएं रहती हैं क्योंकि उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है.

आफरीदी कहते हैं, 'बाबर, रिजवान और शाहीन ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि हम उनसे हर मैच में प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. क्रिकेट में निरंतरता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है.'

आफरीदी ने बताया, 'मुझे लगता है कि हारिस रऊफ को बीबीएल के बजाय इस टीम का हिस्सा होना चाहिए. जिस तरह की गति उनके पास है, वह इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते. ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह की पिचें तैयार की हैं, उसका वह आनंद लेते.'

आपको बता दें कि हारिस रऊफ बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स के लिए भाग ले रहे हैं. हारिस ने टेस्ट सीरीज से बाहर होने का विकल्प चुना था.