shaheen3

आफरीदी बने नाना... दामाद शाहीन ने दिखाई बेबी की पहली झलक

AT SVG latest 1

26 Aug 2024

Credit: Getty/Instagram

shaheen ansa

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी पिता बन गए. उनकी पत्नी अंशा आफरीदी ने बेटे को जन्म दिया था.

shaheen and ansa1

शाहीन-अंशा ने बेटे के नाम अलीयार रखा. अंशा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी हैं.

456485584 18355237372191314 2562836824123583031 n

अब शाहीन ने नन्हे बेटे अलीयार की पहली झलक दिखाई. हालांकि शाहीन ने अलीयार का चेहरा नहीं दिखाया है, उसके हाथ दिखाए हैं.

shaheen2 1

शाहीन ने लिखा, 'मेरा दिल भर गया है और मेरी जिंदगी अब और भी बेहतर हो गई है. 24 अगस्त 2024 हमारे लिए हमेशा खास रहेगा. मेरे बेटे अलीयार आफरीदी का दुनिया में स्वागत है.'

shaheen afrdi3

शाहीन ने आगे लिखा, 'मैं अपनी पत्नी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा, उसने जो भी दर्द और तकलीफें झेली हैं, उसके लिए. वह सचमुच हमारे छोटे परिवार का सहारा है. मैं सभी प्यारी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आभारी हूं. अपनी प्रार्थनाओं में मेरे छोटे परिवार को याद रखें.

shaheen afridi9

शाहीन को जब ये खुशखबरी मिली तो वह बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट खेल रहे थे. बेटे के जन्म को उन्होंने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.

शाहीन ने जब मुकाबले के चौथे दिन (24 अगस्त) हसन महमूद का विकेट लिया तो उन्होंने पालने (Cradle) जैसा जेस्चर बनाकर विकेट का जश्न बनाया.

5BfgF0_fp2MPdqaY

5BfgF0_fp2MPdqaY

shahid and shaheen

शाहीन और अंशा का निकाह पिछले साल फरवरी में कराची में हुआ था. शाहिद आफरीदी की 5 बेटियां अक्शा आफरीदी, अंशा आफरीदी, असमारा आफरीदी, अज्वा आफरीदी और अरवा आफरीदी हैं.